Coronavirus की 2nd Wave का खतरा कम नहीं हुआ है और 3rd Wave का भी खतरा मंडरा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में HImachal Pradesh पहुंच रहे हैं। Covid-19 के मामलों में कमी आते ही राज्यों सरकारों ने छूट देना शुरू कर दिया। लोग बड़ी संख्या में Shimla, Kufri, Narkanda, Manali और पहाड़ी राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों की ओर जा रहे हैं।